
पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा।विधान सभा क्षेत्र के परसा बनचहरी के में विगत दिनों हुई भीषण आगलगी की घटना में 09 लोगों की जिंदगी बचाने वाले वार्ड संख्या 09 निवासी नंदन राम को दिनेश अग्रवाल द्वारा गुरुवार को सम्मानित किया गया।
बताते चले की विगत 22 मार्च को परसा बनचहरी के वार्ड संख्या 10 निवासी रामायण शर्मा, प्रकाश शर्मा के घर हुई भीषण आगलगी की घटना में जहां लाखों की संपति जलकर राख हो गई।वही आग के लपटों में घिरे रामायण शर्मा के परिवार के 9 लोगों को अपनी जान पर खेल कर वार्ड संख्या 9 निवासी नथुनी राम के पुत्र नंदन राम (उम्र 19 वर्ष ) ने बचा लिया। इन 9 लोगों को बचाने के क्रम में नंदन राम बुरी तरह से घायल हो गया जिसका इलाज बगहा विधानसभा के भावी प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल ने अपनी जिम्मेदारी पर अपनी पूरी देख रख में AIIMS(गोरखपुर) में इलाज कराया।लगातार 10 दिनों तक इलाजरत नंदन राम 2 अप्रैल को अपने गांव वापस आया।घरवालों के बीच सकुशल वापस आने पर गांव वालों और घर वालों की खुशी का ठिकान न रहा।
दिनेश अग्रवाल 3 अप्रैल को उस साहसी बालक से मिलने उसके घर पहुंचे तथा नंदन राम को इस साहसिक कार्य के लिए अंगवस्त्र,मोमेंटो तथा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया तथा समस्त ग्रामीणों के बीच दिनेश अग्रवाल ने उसके इस अदम्य साहस के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की तथा सभी नवयुवकों से यह कहा की प्रत्येक नवयुवकों को नंदन राम के इस साहसिक कार्य से सिख लेनी चाहिए तथा जरूरत पर अपने साहस का परिचय देना चाहिए।दिनेश अग्रवाल ने सभी ग्रामीणों के बीच यह यह कहा की नंदन राम द्वारा अपनी जान पर खेलकर 9 लोगों के जीवन बचाने के इस अदम्य साहस के लिए माननीय प्रधानमंत्री तथा महामहिम राष्ट्रपति से वीरता पुरस्कार के लिए निवेदन करूंगा। मौके पर शैलेन्द्र द्विवेदी, कृष्णा राम,अमर शर्मा,रामायण शर्मा,प्रकाश शर्मा,राजकुमार राम,रमेश राम,निरंजन कुमार सहित समस्त ग्रामीण तथा संस्था के संयोजक जितेन्द्र कुमार,पंचायत प्रमुख प्रेम शंकर सिंह,संदीप चौधरी,प्रेम कुमार,उमेश यादव,नसीम अशरफ,जयनारायण राम आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थें।