पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा। विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर कमांडेंट तपेश्वर संबित राउत के नेतृत्व में बुधवार को 21 वाहिनीं के मुख्यालय में दिव्य व भव्य विश्वकर्मा पूजन समारोह का आयोजन किया गया। जहां देव शिल्पी विश्वकर्मा की हाथी पर विराजमान प्रतिमा भव्य प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा सहित वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की गई। अस्त्र-शस्त्र व वाहनों की पूजा उपरांत हवन व आरती की गई। तदोपरांत प्रसाद बांटे गए। जहां कमांडेंट तपेश्वर संबित राउत के अलावा उनके अधीनस्थ पदाधिकारी एवं संदीक्षा परिवार मौजूद रहे।

पूजन कार्यक्रम के पश्चात भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री जिनके नेतृत्व में यह देश विकास की ओर अग्रसर है के जन्म दिवस पर नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव निप्पू कुमार पाठक ने कमांडेंट सर से पौधारोपण करने का आग्रह किया। जिसे स्वीकार करते हुए , कमांडेंट ने तत्काल पौधारोपण की व्यवस्था करने को कहे।अत्यंत व्यवहार कुशल और शानदार व्यक्तित्व के धनी कमांडेंट तपेश्वर सबित राउत के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्मदिवस के अवसर पर एसएसबी के 21वीं वाहिनी मुख्यालय के मुख्यालय में पौधारोपण किया गया।

सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु होने की कामना किए। सचिव निप्पू कुमार पाठक ने कहा कि भारत के लोगों का पुण्यफल है कि भारत का शासन तंत्र एक महात्मा स्वरूप त्यागी महापुरुष के हाथों में आया है। जिससे भारत का चतुर्दिक विकास हो रहा है। इस अवसर पर 21 वाहिनी के कमांडेंट तपेश्वर संबित राउत द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश शर्मा, उप कमांडेंट त्रय विशाल कुमार, भोलानाथ व चंद्र भूषण राय, मिथलेश कुमार ,आलोक कुमार तिवारी ,सज्जाद अंसारी, नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट के समन्वयक माधवेंद्र पांडेय एवं लक्ष्मी खत्री आदि मौजूद थें।
