राणा प्रताप गुप्ता बेतिया पश्चिमी चंपारण।
बेतिया । पत्रकारों का संगठन वाल्मीकि प्रेस ट्रस्ट के द्वारा विद्या के देवी सरस्वती पूजा के अवसर पर जिले के मझौलिया, महाना गनी, सिकटा, सरगटिया, जगरनाथपुर,भवानीपुर बेतिया के आई टी आई कॉलोनी, एवं सन्त कबीर पब्लिक स्कूल तथा अन्य शिक्षण संस्थानों सहित सभी पूजा पंडालों में पहुंच छात्रों को पढ़ने के लिए पाठ्य पुस्तक एवं सरस्वती चालीसा का वितरण किया गया । वहीं एक ओर नौतन प्रखंड के गहरी कोठी में वरिष्ठ समाज सेवी पुण्यदेव प्रसाद ने भी जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को पाठ पुस्तक का वितरण किये इस संबंध में ट्रस्ट के सचिव ने बताया कि प्रतिवर्ष सरस्वती पूजा पर ट्रस्ट द्वारा इस प्रकार का कार्य किया जाता है ताकि शिक्षा के प्रति छात्रों का हौसला बुलंद रहे ,मौके पर ट्रस्ट के सदस्य राणा प्रताप गुप्ता, सत्यम सिंघानिया जय किशोर शर्मा, अतुल कुमार शेखर सोनी, रवि कुमार, विनय कुमार सोनू भारद्वाज धर्मेंद्र सोनी, मिथिलेश कुमार, इंजीनियर धर्मेश कुमार, सिकटा थाना अध्यक्ष रौशन राज़,अनिता मिश्रा, खुशी कुमारी, मनोज कुमार, वैष्णवी, अर्चित,अरचिता आदि मौजूद थे।
