
पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा।बेतिया राज की भूमि सर्वेक्षण के लिए शनिवार को बेतिया राज व्यवस्थापक अनील कुमार राय के नेतृत्व में पदाधिकारियों की टीम बगहा एक व बगहा दो अंचल कार्यालय में पहुंची। तथा भूमि का सर्वेक्षण अंचल कार्यालयों के कागजातों से सत्यापन किया गया। साथ ही जांचोपरांत बेतिया राज की बकास खाते की भूमि को चिन्हित की गई। बेतिया राज व्यवस्थापक अनील कुमार राय ने बताया कि भूमि सत्यापन के पश्चात आगे की कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रखंड कार्यालय बगहा दो में बेतिया राज की जर्जर एवं ध्वस्त भवन की मरम्मती कराई जायेगी। तथा 18 एकड़ भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए घेराबंदी कराई जायेगी। राज व्यवस्थापक ने बताया कि पश्चिमी चम्पारण सहित अन्य जिलों में बेतिया राज की भूमि की सत्यापन किया जा रहा है। साथ ही बगहा एक व बगहा दो अंचल कार्यालय में भूमि की समीक्षा की जा रही है। इस दौरान बेतिया राज के व्यवस्थापक सहित जिला स्तरीय पदाधिकारियों की टीम ने सरकारी अंचल अमिनों के साथ बेतिया राज की पुरानी भवनों का स्थल निरीक्षण किया गया। उन्होंने जर्जर एवं ध्वस्त भवन की स्थिति को देखते हुए उनके द्वारा मरम्मत कराने की बात कही गई। राज व्यवस्थापक ने बेतिया राज के भूमि को चिन्हित करने का आदेश अंचल प्रशासन सहित कर्मियों को दिया। इस अवसर पर बेतिया राज के सहायक व्यवस्थापक निशिकांत, अंचलाधिकारी बगहा एक प्रतिमा श्रीवास्तव, बगहा दो निखिल कुमार, बेतिया राज के अमीन अनुप कुमार, हिरामन प्रसाद, नरेन्द्र मिश्रा, मंजीत कुमार, मो हाकिम, देवेन्द्र लाल सहित कई राजस्व कर्मचारी मौजूद थे।