पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा अनुमंडल के प्रखंड बगहा एक अंतर्गत पतिलार पंचायत के चैनपुर गांव में अचानक आग लगने से 6 घर जलकर राख हो गई। आगलगी की घटना रविवार की देर रात्रि की है। घटना की जानकारी अग्नि शमन को दी गई। मौके पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत के बाद और घर जलने से काबू पाया गया। जहां आग लगने से रामेश्वर यादव, प्रभू यादव, छोटेलाल यादव,मदन यादव,भोला यादव और रोगी यादव की घर में रखा सामान अनाज,आलू, कपड़ा समेत कई सामान जल गई।

वहीं आग लगने कि घटना की जानकारी मिलने पर सोमवार को समाजसेवी दिनेश अग्रवाल ने अग्नि पीडितों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
