पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा अनुमंडल अंतर्गत गंडक पार के ठकराहा प्रखण्ड के जगीराहा गांव के महादलित बस्ती में सोमवार की दोपहर के समय अचानक आग लगने की घटना से सैकड़ों घर जल कर राख हो गए।आग की चपेट में एक बच्चा सहित चार लोगो की मौत हो गई। तथा अन्य पांच घायल हो गए।आग लगने की घटना सुनकर वाल्मिकीनगर लोकसभा क्षेत्र के निर्दलीय सांसद प्रत्यासी दिनेश अग्रवाल अपनी पूरी टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पर जगीराहा गांव पहुंचे।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की पछुआ हवा के कारण आग की लपटे इतनी तेज थी की देखते ही देखते सैकड़ों घरों को अपने आगोश में ले लिया और लाखों की संपति जलकर राख हो गई।मृतक के परिवारो से मिलकर दिनेश अग्रवाल ने हिम्मत बढ़ाया तथा संकट की इस घड़ी में साथ खड़े रहने को कहा।साथ ही अग्नि पीड़ित परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित किया और सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया की संकट की इस घड़ी में सभी पीड़ित परिवारों का यथासंभव मदद करे। साथ ही पीड़ित परिवारों के छोटे छोटे बच्चों की पढ़ाई लिखाई की जिम्मेदारी लिया और उनकी बेटियों की सामूहिक शादी करा कर स्वयं खुद कन्यादान करने को कहा।