
पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. केवीएन सिंह ने गुरूवार को डॉक्टर और कर्मियों के साथ की साप्ताहिक बैठक की। अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर के वी एन सिंह ने सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि अस्पताल में आने वाले मरीजों का पूरा ध्यान रखें। इसके साथ ही अस्पताल परिसर में साफ सफाई आदि की व्यवस्था को भी लेकर कई निर्देश दिए। साथ ही सभी अस्पताल कर्मियों को अपने ड्रेस कोड में रहने, विधि व्यवस्था, प्रशासन रोस्टर निर्धारण और समय का अनुपालन करने का निर्देश दिया।
इसके साथ ही मरीज के सुविधाओं का ध्यान रखने के लिए भी कहा गया।वही अनुमंडलीय अस्पताल के अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई।वही भव्या पोर्टल पर जिला में प्रथम और राज्य में द्वितीय स्थान होने पर सभी असपताल के कर्मियों ने खुशी जताई।उपाधीक्षक द्वारा डाटा ऑपरेटर्स कि काफ़ी सराहना की गई।इस मौके पर अस्पताल डॉक्टर तारिक नदीम,प्रबंधक अमरेश कुमार, जिला से एनसीडीओ डॉ. मुर्तुजा के साथ जीएनएम और कर्मी मौजूद थे।