अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में रोगी कल्याण समिति की बैठक का अयोजन

 

पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण। बगहा 23 जुलाई।
अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी डॉ अनुपमा सिंह की अध्यक्षता मे रोगी कल्याण समिति के अन्तर्गत शशि निकाय और कार्यकारिणी समिति की बैठक का अयोजन किया गया। बैठक में अस्पताल के उपाधिक्षक डॉ केबीएन सिंह, डीसीएलआर अंजलिका कृति, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी दीपक कुमार,प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका डॉ मनीषा श्रीवास्तव, शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार, डॉ ए के तिवारी, महिला चिकित्सक डॉ पूजा कुमारी, जीएनएम,लेखापाल आदि ने भाग लिया। बैठक में रोगी कल्याण के लिऐ अस्पताल में दवा की उपलब्धता, समय पर जांच की सुविधा, दवा क्रय करने की बात, एंबुलेंस की व्यवस्था, एक्स-रे की व्यवस्था, ऑपरेशन की व्यवस्था, एमएनसीयु ,प्रसव कक्ष ,शल्य कक्ष, अल्ट्रासाउंड एवं अन्य सभी विभागों की सूक्ष्म समीक्षा की गई तथा मरीज को बेहतर सुविधा मिले। इसके लिए अल्ट्रासाउंड शुरू करने, जांच किट खरीदने, आवश्यक दवा की खरीदारी और अन्य जरूरी चीजों पर समिति द्वारा विस्तृत चर्चा की गई।

Leave a Comment