
पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
गौनाहा 02 जून 2025।प्रखंड अंर्तगत मेहनौल पंचायत के सैथौल गांव निवासी समाजसेवी सह युवा छात्र कुशवंत कुमार ने बिहार राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति होने पर शैलेन्द्र गढ़वाल को उनके पदभार ग्रहण के मौके पर उनके पटना स्थित कार्यालय में उनसे मिलकर बुके देकर बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।आगे उन्होंने जनजाति छात्र हित के मुद्दे को उनके समक्ष रखा ।