
बगहा।अनुमंडल के बगहा दो प्रखंड स्थित लौकरिया थाना क्षेत्र के नयागांव-रामपुर पंचायत के रामपुर बगीचा टोला से आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 339 की सेविका द्वारा सरकारी चावल की कथित कालाबाजारी का सनसनीखेज मामला सामने आया है।सोमवार देर रात ग्रामीणों ने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लदे 9 बोरी चावल को रंगे हाथों पकड़ा,जिसे स्थानीय व्यवसायी राजेंद्र साह द्वारा खरीदा गया था।ग्रामीणों के अनुसार यह चावल केंद्र पर लाभुकों को दिए जाने वाले टीएचआर (टेक होम राशन) के तहत भेजा गया था,जिसे सेविका किरण देवी व उनके पति संतोष राम द्वारा चोरी-छिपे बेचने की कोशिश की जा रही थी।जब व्यवसायी द्वारा ट्रैक्टर-ट्रॉली में चावल ले जाया जा रहा था,तभी ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और हंगामा शुरू हो गया।इसके बाद पुलिस और प्रशासन को सूचित किया गया।सूचना मिलते ही लौकरिया थानाध्यक्ष अमन कुमार सिंह की अगुवाई में पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित 9 बोरी चावल जब्त कर थाने ले आई। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है और बगहा सीडीपीओ को सूचित कर दिया गया है।वरीय अधिकारियों के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
ग्रामीणों ने उठाई जांच की मांग
स्थानीय लोगों ने इस संबंध में एसडीएम बगहा,सीडीपीओ बगहा दो और लौकरिया थाना को आवेदन सौंपते हुए गहन जांच की मांग की है।ग्रामीणों का आरोप है कि आंगनबाड़ी केंद्र पर कभी भी टीएचआर का नियमित वितरण नहीं होता है और चावल की बार-बार कालाबाजारी होती है।
सीडीपीओ ने गठित की जांच टीम
सीडीपीओ सावित्री दास ने बताया कि ग्रामीणों के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए चार सदस्यीय जांच टीम गठित की गई है।टीम में एलएस प्रतिमा कुमारी,ममता कुमारी,शकुंतला कुमारी और निता कुमारी को शामिल किया गया है।जांच के उपरांत दोषी पाए जाने पर सेविका के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल
इस घटना का वीडियो और सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,जिससे जनाक्रोश और प्रशासनिक सक्रियता बढ़ गई है।इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर से सरकारी योजनाओं के संचालन में पारदर्शिता और निगरानी की आवश्यकता को उजागर किया है।ग्रामीणों की सतर्कता से इस गड़बड़ी का भंडाफोड़ हुआ है,जिससे व्यवस्था की साख बची है।