आईसीडीएस द्वारा श्रीरामपुर विद्यालय में मनाया गया पोषण पखवाड़ा

 

अजमेर आलम गौनाहा पश्चिमी चंपारण।

गौनाहा प्रखंड अंतर्गत भितिहरवा पंचायत के श्रीरामपुर विद्यालय में गुरुवार को आईसीडीएस द्वारा पोषण पखवाड़ा योजना के तहत एक सेमिनार का आयोजन किया गया। आयोजित सेमिनार की अध्यक्षता सीडीपीओ कुमारी सुचेता ने की। सेमिनार का विद्धिवत उद्घाटन सीडीपीओ कुमारी सुचेता, प्रखंड प्रमुख जयप्रकाश पासवान, मुखिया मुन्नी देवी व पंचायत समिति सदस्य नंदकिशोर चौरसिया द्वारा फीता काटकर व द्वीप प्रज्वलित कर की गयी। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख जयप्रकाश पासवान उपस्थित थे। अपने अध्यक्षीय भाषण में सीडीपीओ ने कहा कि सेमिनार का मुख्य उद्देश्य गर्भवती, धातृ, शिशु एवं बच्चों का पोषण करना तथा उनके स्वास्थ्य पर विशेष रूप से चर्चा की। ताकि उन्हें कुपोषण से बचाया जा सकें। इस योजना के तहत ग्रामीणों को बच्चों के जीवन के प्रथम एक हज़ार दिन के बारे में विस्तार पुर्वक बतायी गयी। सेमिनार में कुपोषण से बचने हेतु मोटे अनाज के सेवन के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। प्रखंड के 11 सेविकाओं द्वारा मोटे अनाज का व्यंजन बनाकर एक प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। सेमिनार के माध्यम से उपस्थित लोगों को गर्भवती, धातृ, शिशु और बच्चों के आहार के विषय में जानकारी दी गई। बच्चों का वजन लेकर उनके कुपोषण को पहचानने की जानकारी भी दी गई। आईसीडीएस कर्मियों ने ‘मिशन लाइफ’ योजना के तहत वर्षा जल संचयन पर रंगोली बनाकर लोगों को जागरूक किया गया। सेमिनार में उपस्थित सेवकाओं को गर्भवती, धातृ व बच्चों को कुपोषण से बचाने हेतु शपथ दिलाई गई। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं को वोट देने के लिए जागरूक किया गया। सेविका दीपा गुप्ता द्वारा मडुआ का ममोज व चटनी, रिचा शर्मा द्वारा मडुआ का बिस्कुट व रोटी, किरण देवी द्वारा मक्के का हलवा, देवता देवी द्वारा दलिया, सुमन कुमारी द्वारा चावल का खीर, सरिता कुमारी द्वारा वोट्स का हलवा, सविता देवी व रुमा देवी के द्वारा अरुआ का बरी सुचिता देवी द्वारा संतजा का सत्तू, निर्मला देवी व अंजली कुमारी के द्वारा बथुआ का साग का व्यंजन बनाकर प्रदर्शनी मे लगाई गई थी। आयोजित सेमिनार में आईसीडीएस के प्रखंड समन्वक नवीन कुमार गुप्ता, महिला पर्यवेक्षिका बबीता कुमारी व रूपम प्रिया आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment