
पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा।प्रखण्ड बगहा एक के सिरिसिया गांव में शुक्रवार को जदयू किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ बगहा आओ चले गांव की ओर नारे के साथ प्रखंड अध्यक्ष रत्नेश पांडेया की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।इस बैठक के संचालन जिला प्रवक्ता अभय उपाध्याय ने किया। इस बैठक में उपस्थित जिला अध्यक्ष विमलेंदु सिंह एवं प्रदेश महासचिव अभिषेक मिश्रा के द्वारा किसान भाइयों को फूल माला और अंगवस्त्र से सम्मानित भी किया गया।
जिला अध्यक्ष मुन्ना सिंह ने अपने संबोधन में कहा आओ चले गांव की ओर नारे के साथ हम सब किसान प्रकोष्ठ के लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की योजना को किसान भाइयों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। उनकी समस्या को सुन उसका निदान करने का काम भी किया जा रहा है।हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास पुरुष हैं,जो सभी वर्ग सभी धर्म के लोगों को सम्मान के साथ उनका विकास कर रहे हैं। आने वाला चुनाव 2025 फिर से नीतीश के नारे के साथ बगहा किसान प्रकोष्ठ लगातार जनसंपर्क में लगा है। प्रदेश महासचिव अभिषेक मिश्रा ने कहा कि किसान भाइयों के खेतों तक बिजली पहुंच गई है,और बाकी जगहों पर भी पहुंचाने का काम किया जा रहा हैं। कहा कि पहले का बिहार और आज के बिहार में बहुत अंतर है,पहले लोग शाम होते घर में दुबक जाते थे। आज निडर होकर 12:00 बजे रात तक घूमते हैं ,कोई फर्क नहीं पड़ता है। इसका श्रेय नीतीश कुमार को है। आने वाला चुनाव पूर्ण बहुमत के साथ हम सब जीतेंगे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे।कार्यक्रम में किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष टुन्नू पांडेय, जिला महासचिव मोहम्मद सद्दाम, जिला महासचिव मोहम्मद साहिल , संगठन प्रभारी गुड्डू मिश्रा , मीडिया प्रभारी नरेंद्र पांडेय समेत तमाम किसान बंधु मौजुद थें।