
पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा 12 सितंबर।आकाशीय बिजली के चपेट में आने से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है।जानकारी के मुताबिक गुरुवार की दोपहर हुई बारिश के दौरान हुए बज्रपात के चपेट में नगर परिषद के वार्ड नंबर 16 निवासी किसान चौधरी की 50 वर्षीय पत्नी कृष्णावती देवी की तथा वार्ड नंबर 25 निवासी कोलाई सहनी के पुत्र विनोद साहनी की मौत हो गई। दोनों लोग उस वक्त अपने खेतों में कार्य कर रहे थे कि अचानक हुई बरसात व कड़कती बिजली के चपेट में आ गए। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते हैं परिजनों में चीत्कार मच गया। दोनों शवों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया है।