
पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा 14 जून 2025।भारत की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी-2025 (NEET UG 2025) का रिजल्ट शनिवार को जारी हो गया। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी किए गए रिजल्ट में बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखण्ड बगहा एक के कोल्हुआ पकड़ी गांव निवासी होनहार लड़का आदित्य रंजन ने ऑल इंडिया ओबीसी रैंक- 9069 प्राप्त की है।जो 720 में 535 अंक हासिल कर गांव समाज का मान सम्मान बढ़ाया।वही ऑल इंडिया रैंक 20241 रहा।इस बार NEET UG में कुल 22.09 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। आदित्य रंजन शुरु से ही मेघावी छात्र रहा हैं। उनके पिता रमोद प्रसाद सिंह मध्य विद्यालय गड़हिया के प्रधानाध्यापक और माता प्रतिमा देवी गृहिणी है।आदित्य ने अपनी सफलता के मंत्र को साझा कर बताया कि उन्होंने पढ़ाई में पूरी तरह से नियमितता बरती।उन्होंने कहा कि मैं अपनी स्टडी को लेकर पूरी तरह रेगुलर रहा। पुराने टेस्ट सीरीज को हल करने से मुझे एग्जाम का पैटर्न समझने में मदद मिली और टाइमिंग भी बेहतर हुई। जो भी डाउट्स आते थे, उन्हें तुरंत अपने टीचर्स से क्लियर कर लेता था। आदित्य ने बताया कि उन्होंने बोर्ड परीक्षा के साथ ही NEET की तैयारी शुरू कर दी थी। आदित्य ने इस मुकाम पर पहुंचने का श्रेय अपने माता – पिता और गुरुजनों के साथ सगे संबंधियों को दी है।