पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा पुलिस जिला के पटखौली ओपी में नवागत थानाध्यक्ष अनिष कुमार ने योगदान किया है। कहा कि आमजनों की समस्या सुनना व त्वरित निष्पादन करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी, पुलिस पब्लिक के बीच बेहतर तालमेल रहेगी,जिससे अपराध व अपराधियों पर लगाम लग सके। शराब धंधेबाज, पशु तस्करों व असमाजिक तत्वों के विरुद्ध नकेल कसने के लिए लगातार प्रयास की जायेगी।पटखौली थाना क्षेत्र के स्थानीय लोगों, गणमान्य व बुद्धिजीवियों के साथ मिलकर बेहतर पुलिसिंग का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आप सभी हमें सहयोग करे,मैं आपके सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहेगें।उन्होंने असमाजिक तत्वों व शराब धंधेबाजों को चेताया की अपने आप में सुधार करें, अन्यथा वैसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई तय है।