
स्काउट प्रशिक्षक के रूप में विनय कुमार तो वही गाइड प्रशिक्षक के रूप में वंदना कुमारी दे रहे है बच्चो को प्रशिक्षण।
पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
गौनाहा/प्रखंड अंतर्गत नंदकेश्वर सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय पकड़ी अमोलवा में विद्यालय के प्रधान शिक्षक प्रभु बैठा , स्काउट जिला प्रशिक्षक विनय कुमार व गाइड जिला प्रशिक्षक वन्दना कुमारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर व झंडातोलन कर सात दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। स्काउट प्रशिक्षण में शामिल बच्चों को संबोधित करते हुए विधालय के प्रधान शिक्षक प्रभु बैठा ने कहा कि स्काउट गाइड प्रशिक्षण से बच्चों में चरित्र निर्माण का विकास होता है। जिला प्रशिक्षक विनय कुमार के नेतृत्व में बच्चों को सात दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वही गाइड प्रशिक्षक वंदना कुमारी ने कहा कि बच्चों को प्रशिक्षण के दौरान योगासन, परेड ध्वज, शिष्टाचार, विशेष ताली बजाना, गीत, संगीत, खेलकूद सहित विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को सिखाया जाएगा। आगे उन्होने कहा कि स्काउट गाइड प्रशिक्षण से बच्चों में अनुशासन की भावना जागृत होती है तथा बच्चों में देश प्रेम की भावना उत्पन्न होती है। भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण के उद्घाटन समारोह में शिक्षक सहित स्काउट गाइड कैंडिडेट उपस्थित रहे। जिला प्रशिक्षक विनय कुमार ने बताया कि बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड पश्चिमी चंपारण के जिला संगठन आयुक्त आद्या कुमार शर्मा, जिला मुख्य आयुक्त नागेंद्रनाथ शर्मा, जिला सचिव वोट चतुर्वेदी के निर्देशानुसार सात दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आयुक्त गाइड वंदना कुमारी ने कहा कि स्काउट गाइड प्रशिक्षण से बच्चों में सेवा भाव देश प्रेम की भावना जागृत होती है। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक तरुण कुमार, अनिल कुमार, चांदनी कुमारी, समीक्षा भारती, पिंकी यादव, आनंद महतो आदि उपस्थित रहे।