उत्क्रमित मध्य विद्यालय टोला परसौनी भैरोगंज के बच्चों को मिड डे मील खाकर तबीयत हुई खराब, अनुमंडलीय अस्पताल में चल रही इलाज

 

पंचानन सिंह  बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा अनुमंडल अंतर्गत बगहा एक प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय टोला परसौनी के बच्चे जब सोमवार के दिन मिड डे मील का खाना खाया इसके बाद सभी बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। इसके बाद गांव के स्थानीय लोग सोनेलाल साह , संतोष, रामधनी, शंकर, मुकेश यादव आदि ने बताया कि हम लोगों को सूचना मिलेगी विद्यालय में गए बच्चों की तबीयत अचानक खराब होने लगी। जिसको लेकर प्रशासन को खबर किया गया एंबुलेंस आने के बाद सभी बच्चों को अनुमंडल अस्पताल में ले कर गए।

 

प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि रंजन और अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक के बी एन सिंह ने बताया कि विद्यालय के लगभग 100 बच्चे तबीयत खराब हो गई। इसके बाद उनका प्राथमिक उपचार किया गया । जिसका कारण फूड प्वाइजन बताया गया। इसके साथ ही अस्पताल के परिसर में लोगों की भीड़ उमर परी साथ ही भाजपा कार्यकर्ता नेता और जदयू नेता आदि भी मौके पर पहुंच कर लोगों की मदद की। स्थानीय लोगों ने बताया कि विद्यालय प्रशासन और विभाग के गलती के कारण इस तरह का हादसा हुआ है इस पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए। वही विभाग द्वारा बताया गया कि जांच होगी इसके बाद दोषी पाए गए लोगों पर भी विभागीये कार्रवाई होगी। वही बच्चों के परिजन काफी परेशान दिखाई दिए उन्हें हौसला दिया गया सभी का इलाज अनुमंडल अस्पताल में किया जा रहा है।

Leave a Comment