पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा। प्रखंड एक के मुस्लिम बहुल गांव रायबारी महुआ में माइनॉरिटीज़ वेल्फेयर एण्ड उर्दू मोवमेंट द्वारा एक संकल्प सभा का आयोजन शुक्रवार को किया गया।इस कार्यक्रम में देश के नामचिन शायर डॉ शकील मोईन,मुख्य अतिथि में वरिष्ठ पत्रकार अहमद जावेद,कार्यक्रम की अध्यक्षता रायबारी महुआ के मुखिया मोहम्मद आजाद ने किया,कार्यक्रम का संचालन मौलाना ज़हूरुल हसन ने की। उर्दू के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रमीणों,युवाओं,स्थानीय बुद्धिजीवियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि,वरिष्ठ पत्रकार अहमद जावेद ने कहा कि देश में अल्पसंख्यक समाज को आज जिन गंभीर समस्याओं का सामना है,उन को परास्त करने के तीन हथियार हैं,शिक्षा,संगठन और संघर्ष और मातृभाषा इन तीनों की जान है। उन्होंने कहा कि उर्दू हमारी मां है,हमारी तहज़ीब है,इंकलाब की ज़बान है,दिलों को जोड़ती और अनुशासन सिखाती है।दूसरी ओर उर्दू मोवमेंट के अध्यक्ष डॉ शकील मोईन ने उर्दू मोवमेंट के लक्ष्य और गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षों में संगठन ने राज्य के मुजफ्फरपुर,गया,सीवान और दरभंगा में चार सभाएं और बहुत से दूसरे जनजागरण कार्यक्रम किए गए।आज हमने रायबारी महुआ की इस संकल्प सभा से अभियान का दूसरा चरण शुरू कर रहे हैं।कार्यक्रम की अध्यक्षता रायबारी महुआ के मुखिया मुहम्मद आज़ाद ने किया।उन्होंने कार्यक्रम में शामिल लोगों को अच्छी शिक्षा और मातृभाषा को बढावा देने का संकल्प लिया।मुखिया ने ग्राम पंचायत की ओर से गांव में उर्दू पुस्तकालय एवं रीडिंग रूम बनाने की घोषणा की।मौलाना ज़हूरुल हसन कर रहे थे।भूतपूर्व मुखिया शमशाद आलम और पंचायत के अन्य गणमान्य लोगों ने भी इस संकल्प सभा में अपने विचार व्यक्त किया।