एसएसबी 21 वीं वाहिनी गंडक बराज के अधिकारियों एवं जवानों ने पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं सफाईकर्मियों के साथ चलाया सफाई अभियान

 

सँजय प्रसाद वाल्मीकिनगर पश्चिमी चम्पारण।
एसएसबी 21वीं वाहिनी बी कंपनी गंडक बराज के सहायक कमांडेंट रूषिकेश चौहान के नेतृत्व में रविवार की सुबह मौनी अमावस्या मेले में आए श्रद्धालुओं के द्वारा फैलाए गए गंदगी की साफ सफाई के लिए पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं सफाई कर्मियों के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान में वाल्मीकिनगर पंचायत के मुखिया पन्नालाल साह, उप मुखिया रवि प्रकाश गुप्ता, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि ज्ञानेंद्र कुमार श्रीवास्तव, अरुण पटेल,उदय नारायण चौधरी सहित 20 की संख्या में सफाई कर्मी शामिल हुए। इस बाबत जानकारी देते हुए सहायक कमांडेंट रुषिकेश चौहान ने बताया कि वाल्मीकिनगर एक पर्यटन स्थल है। यहां देश-विदेश से पर्यटक भ्रमण के लिए आते हैं। गंडक नदी के किनारे एवं सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी देख वे हमारे देश और राज्य पर प्रश्न चिन्ह लगाते हैं। हम सभी का कर्तव्य है कि अपने चारों ओर की वातावरण को शुद्ध एवं साफ सफाई रखने में एक दूसरे का मदद करें। हमारे जवानों के द्वारा सफाई कर्मियों के साथ मिलकर सीमा क्षेत्र के हर सार्वजनिक स्थलों का सफाई किया जा रहा है। ताकि हमारे स्वच्छ वाल्मीकिनगर और सुंदर वाल्मीकिनगर के गरिमा पर कोई प्रश्नचिन्ह नहीं लगे।

Leave a Comment