
पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा 30 अप्रेल।
एसएसबी 21 वीं वाहिनी बगहा द्वारा दिनांक 29 अप्रैल से 30 अप्रेल तक प्रकाश ,कमांडेंट के नेतृत्व में दो दिवसीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।जिसमे कार्यशाला के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियम के बारे में सभी बलकार्मिको को जागरूक किया गया। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से वाहिनी के सभी बाह्य सीमा चौकी रामपुरवा,झंडूटोला,चकदहवा थारी,गंडक बैराज,वाल्मिकी आश्रम ,कमारचिनवा एवं शक्तिनाला से सभी बलकार्मिको को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत सुरक्षा से सम्बंधित कार्यशाला आयोजन किया गया। इस कार्यशाला के दौरान उमाशंकर नाशना उपकमांडेंट, विवेक सिंह दांगी सहायक कमांडेंट, मोहित कुमार सहायक कमांडेंट,आदर्श चौहान सहायक कमांडेंट,संचार एवं वाहिनी के सभी बलकार्मिक उपस्थित थे।