पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा 16 अक्टूबर। एसडीएम बगहा गौरव कुमार ने अनुमंडल सभागार में बुधवार को प्रखंड बगहा एक व दो के जन वितरण विक्रेताओं के साथ बैठक की। बैठक में एसडीएम ने सभी जन वितरण विक्रेताओं के साथ उनकी समस्याओं को सुना और सभी विक्रेताओं को और सभी लाभार्थियों को राशन कार्ड को के.वाई.सी से अभिलंब जोड़ने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड को के. वाई.सी नहीं कराने वाले लाभार्थी राशन से वंचित रह सकता है। हर हाल में के .वाई .सी करा ले।बैठक में बगहा दो प्रखंड के आपूर्ति निरीक्षक प्रशांत कुमार पांडे और सभी जन वितरण विक्रेता शामिल थे।