एसपी व एसडीएम ने बगहा में मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, दिया आवश्यक निर्देश

 

पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा 28 फ़रवरी।
बगहा विधान सभा के अंतर्गत दर्जनों मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण अनुमंडल अधिकारी डॉ0 अनुपमा सिंह द्वारा बुधवार को किया गया। इस दौरान एसडीएम के साथ अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बगहा कुमार देवेन्द्र, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बगहा एक रविरंजन और बगहा दो जयराम चौरसिया सहित संबंधित सेक्टर पदाधिकारी आदि मौजूद थे जिनके साथ एसडीएम ने मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने क्षतिग्रस्त मतदान केंद्रों के जल्द जिर्णोद्धार कराने का निर्देश दिया।इस दौरान एसडीएम ने स्थानीय मतदाताओं से भी मिलकर उत्साहपूर्ण वोट डालने की अपील की। एसडीएम ने लोगों से बताया कि अगर कोई व्यक्ति अपने पक्ष में वोट डालने के लिए किसी प्रकार की लालच,डर या धमकी दे तो डरने की आवश्यकता नही है। प्रसाशन को अविलंब सुचित करें। वैसे लोगो को चिन्हित करते हुए प्रशासन द्वारा कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Comment