
पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
यूपी और बिहार की सीमा पर बहनेवाली ऐतिहासिक जगह बाँसी नदी की सफाई एवं उसके सौंदर्यकरण को लेकर सोमवार को वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार ने कुशीनगर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा से मुलाक़ात की।उक्त आशय की जानकारी बगहा पुलिस जिला के जदयू मुख्य प्रवक्ता राकेश सिंह ने दी है।उन्होंने बताया है कि सांसद ने इस आशय का पत्र देते हुए जिलाधिकारी से कहा है कि बाँसी एक ऐतिहासिक एवं पौराणिक स्थल है और यहाँ हजारों लोग स्न्नान करने आते हैं। इस नदी की गंदगी को साफ कराकर यहाँ घाट निर्माण के साथ पेयजल, शौचालय और प्रकाश की व्यवस्था दोनों राज्यों की तरफ से होनी चाहिए। उत्तरप्रदेश प्रशासन अपने अधिकार क्षेत्र में यह कार्य करावें।इसके अलावा पिपरासी प्रखंड अंतर्गत मँझरिया पंचायत के पकड़ियहवा नाला पुल और झउवा घाट तक डेढ़ किलोमीटर कच्ची सड़क का पक्कीकरण कराने का भी आग्रह किया। यह सड़क जटहा-नेबुआ मेन रोड को भी जोड़ती है। इस दौरान सांसद के साथ पूर्व विधायक प्रभात रंजन सिंह, जिला मुख्य प्रवक्ता राकेश सिंह और सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र कुशवाहा भी उपस्थित रहें। दो राज्यों के बीच का मामला होने के कारण बाँसी नदी के जीर्णोद्धार के संबंध में जल्द ही वाल्मीकिनगर सांसद पश्चिम चम्पारण डीएम दिनेश कुमार राय से भी मिलेंगे।