
पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा विधान सभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी सह कांग्रेस नेता जयेश मंगल सिंह उर्फ जय सिंह ने बगहा के भैरोगंज रेलवे स्टेशन के पास झुंगी झोपड़ी बनाकर अपने रोजी रोटी के लिए रोजगार करने वाले दुकानदारों के मदद कर दुकान संरक्षित का कार्य किए।भैरोगंज रेलवे परिक्षेत्र के दुकानदार तब घबड़ा गए जब सहायक मंडल रेलवे इंजीनियर नरकटियागंज से जब उसे उजाड़ने का सवाल आया तो सभी दुकानदार लोग अपने आप को टूट गए। वे अपनी परिवार के भरण पोषण के लिए चिंतित हो गए। जिसमें ख़ासकर सब्ज़ी वाले और ग़रीब दुकानदार की संख्या सबसे अधिक था जो लगभग 70 दुकानदारों को उजाड़ने का 3 जुलाई 24 को आदेश आ गया था।बता दें कि सहायक मंडल रेलवे इंजीनियर नरकटियागंज प्रतांक 53 दिनांक 13 जून 2024 द्वारा बगहा भैरोगंज रेलवे परिक्षेत्र एव रेल भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर झूंगी झोपड़ी एवं दुकान बनाकर अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण किए जाने की सूचना दी गई थी। जिसे खाली कराने हेतु 3 जुलाई 2024 को तिथि निर्धारित कर अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु दंडाधिकारी और पुलिस बल को अनुरोध किया गया था।जो दंडाधिकारी के रूप में प्रखंड बगहा एक के अंचलाधिकारी नर्मदा श्रीवास्तव को प्रति नियुक्त किया गया था।वही थानाध्यक्ष भैरोगंज भरत कुमार को निर्देश दिया गया था की रेलवे परिक्षेत्र एवं रेल भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु पुलिस बल की उपलब्धता सुनिश्चित रहे।
जबकि दुकानदारों को संरक्षित के लिए कोंग्रेस नेता ने रेलवे अधिकारी और डीएम पश्चिमी चंपारण दिनेश कुमार राय से मिलकर दुकानदारो के संरक्षण का वचन दिया था,जो आज दुकानदारों के लिए सकारात्मक साबित हुआ।भैरोगंज के दुकानदारों में कांग्रेस नेता जय सिंह के प्रति खुशी की लहर है। उन्होने मिठाई खिलाकर स्वागत कर शुभकामनाएं दी। वही आज भैरोगंज रेलवे स्टेशन परिक्षेत्र के दुकानदारों को सुरक्षित पाकर गौरांवित महसूस कर रहें है।