पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा 06 जुलाई 24।
बगहा विधान सभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी सह कांग्रेस नेता जयेश मंगल सिंह उर्फ जय सिंह के द्वारा बगहा के कैलाश नगर कि रहने वाली मनीषा को सिलाई मशीन का सेट देकर रोजगार के लिए आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया गया। जो आज कांग्रेस नेता के प्रयास से बगहा में दर्जनों बेटियाँ आत्मनिर्भर बन चुकी हैं और अपने अपने घर का रोज़ाना ख़र्च भी उठा रही हैं।
वही आज कैलाश नगर की मनीषा निषाद भी पूरे जोरों जुनून के साथ सिलाई की शुरुआत करने जा रही है।वही मनीषा ने कांग्रेस नेता और उपस्थित दर्जनों लोगों के सामने 5 और बहनों को सलाई का कार्य सिखाने का संकल्प लिया।
वही कांग्रेस नेता ने कहा की बगहा की महिलाओं को रोजगार के लिए आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास जारी रहेगा।मौके पर परिजन व उपस्थित लोगों ने इस तरह के कार्य को लेकर कांग्रेस नेता को काफी सराहना करते हुए शुभकामनाएं दीं।