पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा 24 नवंबर। एनएच 727 बगहा व बेतिया मुख्य मार्ग में कैलाश बैठा पेट्रोल पंप के समीप कार की चपेट की चपेट मे आने से एक बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपस्थित चिकित्सक डॉ विद्यानंद पाल ने प्राथमिक उपचार किया। प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर स्तिथि को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। जहां गोरखपुर जाने के दौरान मौत हो गया।
मृत व्यक्ति की पहचान बगहा नगर थाना क्षेत्र के छोटकी पट्टी गांव निवासी संजय सिंह के लभभग 20 वर्षीय पुत्र अंकित सिंह के रूप में हुई है। मिली जानकारी अनुसार अंकित सिंह बाइक से सवार होकर जा रहे थे। इस दौरान एक कार की टक्कर से गंभीर रूप से घायल होकर सड़क के किनारे पड़े हुए थे। राहगीर के द्वारा इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजा गया। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर Gj 27 K 2887 है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।