किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ जदयू बगहा के जिला अध्यक्ष मुन्ना सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र की दौरा कर एनडीए प्रत्याशी सुनील कुमार के पक्ष में वोट करने कि की अपील

 

पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा 14 मई।
वाल्मिकीनगर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी सुनील कुमार के पक्ष में चुनाव चिन्ह तीर छाप पर वोट करने के लिए किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ जदयू के जिलाध्यक्ष बगहा विमलेंदु सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र की दौरा कर वोट करने का अपील किया गया। किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मुन्ना सिंह ने बताया सुनील कुमार कुशवाहा का चुनाव चिन्ह तीर छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजई बनाइए। और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत कीजिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में जो काम किया है शायद ही आज तक कोई काम किया होगा। वहीं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्य जन जन तक दिखाई दे रहा है जो विकास ही विकास दिख रहा है। जो आपके सामने है। इसको ध्यान में रखते हुए सुनील कुमार को भारी मतों से विजई बनावे।इस दौरान किसान प्रकोष्ठ के महासचिव सह मीडिया प्रभारी भवन कुमार सिंह, महासचिव तेज प्रताप सिंह,सचिन बाला सिंह, मंसूर आलम के साथ बरवा , लखनिया, सपही, लक्ष्मीपुर, रामनगर आदि क्षेत्र का दौरा किया गया।

Leave a Comment