
filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 8;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 47;
पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा।अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत प्रखण्ड बगहा एक के पिपरिया गांव वार्ड संख्या – 10 में घर के पास एक कुएं में 04 जहरीले कोबरा प्रजाति के गेहूंअन सांप अचानक दिख गए। जहां रामसागर महतो के घर वाले लोगों की जान तब सांसत में पड़ गईं।जब एक साथ चारों सांप कुएं में आराम फरमा रहे थे। घर वालो को इस बात का भय व्याप्त था कि पास में ही घर और शौचालय था। कही रातों में निकलकर सैर न करें।मद्देनजर घरवालों ने वन विभाग से संपर्क किया। एक घंटे के भीतर मौके पर स्नेक कैचर टीम पहुंची।वही कोबरा प्रजाति के गेहूंअन सांप की सूचना पूरा गांव में मिट्टी की तेल जैसा फैल गया।
सैकड़ों की तादात में ग्रामीण महिलाएं, पुरुष और बच्चें लोग भी पहुंच गए।मौके पर पहुंची स्नेक कैचर टीम द्वारा तीन कोबरा का रेस्क्यू किया गया। और ग्रामीण बैदु चौधरी द्वारा एक कोबरा सांप को अपने हाथों से पकड़ा गया। बता दें कि घर के ही पास कुएं में एक साथ चार विषधर सांप रहने के बाद हड़कंप मच गया। दरअसल चारों सांप कुएं में आराम फरमा रहे थे, जिनकी जनकारी मिलने पर घर के लोग भयभीत हो गए और फिर इसकी सूचना वन विभाग को दी। जिसके बाद चारों सांपों को रेस्क्यू कर चारों कोबरा प्रजाति के गेहूअन सांपों को वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के मदनपुर वन क्षेत्र जंगल में छोड़ दिया। रेस्क्यू होने के बाद परिवार के लोगों की जान में जान आई।बता दें कि गर्मी का मौसम आते ही सांपों का निकलना शुरू हो गया है।इसी क्रम में ग्रामीण इलाके के एक घर के पास कुएं में एक साथ चार कोबरा सांप निकलने से हड़कंप मच गया।