
पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा अनुमंडल के प्रखंड बगहा एक अंतर्गत सिंगाड़ी पिपरिया पंचायत स्थित पिपरिया गांव के वार्ड नम्बर 09,10,11 के लोग कूड़े की समस्या से परेशान हैं। मामला बगहा चौतरवा एन एच 727 मुख्य मार्ग छोटकीपट्टी कब्रगाह के पास का हैं। जहां लोगो द्वारा कूड़े कचरे का बहुत बड़ा अंबार लगा दिया गया हैं।जो स्थानीय के लोगो साथ बाहरी क्षेत्रों के लोगों का भी आना-जाना मुश्किल हो गया हैं।गंदगी का इतना आलम है की दो पहिया वाहन और पैदल चलना मुश्किल हो गया है।
जो अनेको तरह की बीमारी का दावत दे रहा है। लोगों का कहना है कि वहीं सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, वहीं लोगो द्वारा कूड़े कचरे का अंबार लगाकर स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही है। वार्ड सदस्य जयप्रकाश साह का कहना हैं कि मुख्य सड़क पर लोगो के द्वारा कचरा रखकर बीमारी की दावत दी जा रही है।वही गांव के लोग सफाई व्यवस्था सुचारू करवाने के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से मिल चुके हैं लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई।लोग सड़कों में कूड़ा-कचरा डाल देते हैं जिसके कारण पूरे दुर्गध फैलती रहती है। हालत यह है कि गांव के लोगों को मुंह पर रुमाल व हाथ रखकर चलना पड़ता है। कचरे के ढेर पर आने वाले जानवर भी कूड़े को इधर-उधर फैला देते हैं, जिससे लोगों को चलना मुश्किल हो गया है। वहीं ग्रामीण लोगों के द्वारा जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से कचरे की अंबार को साफ सफाई करने के लिए गुहार लगाई गई है।