पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज कार्यालय प्रकोष्ठ में क्षेत्रीय विकास परिषद मझौलिया की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में वर्ष 2025-26 हेतु बजट प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा एवं समीक्षा के उपरांत परिषद द्वारा सर्वसम्मति से बजट प्रस्ताव का अनुमोदन कर पारित किया गया।क्षेत्रीय विकास परिषदों के कार्य योजना गन्ना की वैज्ञानिक खेती एवं आधारभूत संरचना मद के विभिन्न अवयवों पर विस्तृत चर्चा की गयी, जिसमें गन्ना के उन्नत प्रभेदों के बीज नर्सरी की स्थापना को प्रोत्साहित करने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा पेराई सत्र 2025-26 हेतु चल रहे ईंख सर्वेक्षण की समीक्षा की गयी। उन्होंने क्षेत्रीय विकास परिषदों तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देश दिया। साथ ही रोगरोधी व जलजमाव हेतु उपयुक्त गन्ना प्रभेदों की जानकारी किसानों को उपलब्ध कराने के साथ ही उसके बीजों की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि सरकार एवं जिला प्रशासन गन्ना कृषकों के कल्याण एवं उत्थान के लिए सतत प्रयासरत है और इस हेतु कई सारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। गन्ना कृषकों को सरकार द्वारा देय सभी सुविधाएं ससमय मिले, इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाय। साथ ही गन्ना कृषकों की समस्याओं का भी संवेदनशीलता के साथ निराकरण भी किया जाय।मुख्यमंत्री बिहार द्वारा प्रगति यात्रा में की गई घोषणा के आलोक में ईंख मूल्य के दर में 10.00 रू0 प्रति क्विंटल की दर से बढ़ोतरी के भुगतान की समीक्षा के दौरान ईंख पदाधिकारी, श्री रेमन्त झा द्वारा बताया गया कि 39017 गन्ना कृषकों को 54347918.00 रूपये का भुगतान किया जा चुका है। इस अवसर पर ईंख पदाधिकारी, बेतिया रेमन्त झा, ईंख पदाधिकारी, रामनगर अंचल, श्रीराम सिंह, जिला अभियंता, अनवर हुसैन, महाप्रबंधक, मझौलिया सुगर इण्डस्ट्रीज, एस के त्रिपाठी, मझौलिया चीनी मिल प्रतिनिधि अखिलेश सिंह सहित किसान प्रतिनिधि श्री विनय कुमार शाही, मनु कुमार, रूपक कुमार श्रीवास्तव, दयानिधि पाण्डेय आदि उपस्थित थे।