
पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा 02 अक्टूबर। अनुमंडल क्षेत्र अंर्तगत प्रखंड बगहा एक के कोल्हुआ में बुधवार को महात्मा गांधी तथा लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर फलहारी बाबा ने स्कूली बच्चों के साथ स्वच्छता अभियान चला कर सड़क का साफ सफाई कराया। वहीं स्कूली बच्चों ने एक झांकी निकाला जिसमें महात्मा गांधी तथा भारत माता का चरित्र चित्रण कर गांव के लोगों में स्वच्छता के साथ साथ पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया।
इस दौरान श्री श्री 108 श्री फलहारी बाबा ने कहा कि दो महापुरुषों का 2 अक्टूबर का जयंती मनाई जा रही है। उनके विचारों पर आधारित देश में स्वच्छता के साथ साथ पर्यावरण को बचाने के लिए आम लोगों तक हरे भरे वृक्ष लगाने का जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कहा कि कोल्हुआ चौतरवा पंचायत के करीब आधा दर्जन गांवों के सड़क को झाड़ू से साफ सफाई कराया गया।
तथा लोगों को अपने अपने घर के इर्द गिर्द व सड़क को साफ सफाई के साथ साथ पर्यावरण के निमित्त एक व्यक्ति एक पेड़ लगाने पर जागरूकता अभियान चला कर बकायदा संदेश दिया गया।इसके दौरान सैंकड़ों स्कूली बच्चों व शिक्षकों के साथ अन्य लोगों ने जागरूकता अभियान में भाग लिया।