
बैठक में मुख्य अतिथि युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष निवेदिता मिश्रा रही उपस्थित ।
गौनाहा/ प्रखंड अंतर्गत बेलसंडी पंचायत स्थित समुदायिक भवन में युवा जदयू का एक बैठक सम्पन्न हुई। इसकी अध्यक्षता युवा जदयू के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण कुशवाहा ने की वही मंच संचालन जदयू युवा प्रखंड अध्यक्ष आनन्द कुमार उर्फ गुड्डू ने किया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष निवेदिता मिश्रा मौजूद थी। बैठक में तीन दर्जनों से अधिक युवाओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार में किये गये विकास कार्यों और उनके विचारों से प्रभावित होकर युवा जदयू की सदस्यता ग्रहण की।सभी को यूवा जदयू के जिला अध्यक्ष चंद्रभूषण कुशवाहा ने माला पहनाकर सदस्यता ग्रहण कराया।
मौके पर मुख्य अतिथि युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष निवेदिता मिश्रा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किये गये विकास कार्यों और उनकी जनहितैषी नीतियों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि एवं अन्य क्षेत्र में जो विकास कार्य हुए हैं। उनकी जानकारी हर वर्गों के लोगों तक पहुंचाएं। आप सभी युवा अनुशासन में रहकर संगठन के प्रति कार्य करें और संगठन को मजबूती प्रदान करें। वही इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष विक्रमा चौधरी ने कहा माननीय मुख्यमंत्री महतो कांची योजनाओं को जन-जन तक पहचाने का कार्य युवा साथी करें। आगे उन्होंने बैठक में जिला कमेटी से लेकर प्रखंड व पंचायत स्तर तक संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर जदयू के वरीय नेता बाल्मिकी प्रसाद, कुंदन पटवारी , विजय कुमार पासवान, राजकुमार दत्ता, संजय कुमार साह,शेषमन महतो, अनिल गिरी, दामोदर महतो,संदीप खोजवार , विजय चौधरी,अनिल राम, भोला खोजवार आदि उपस्थित थे।