
पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
लौरिया 22 जनवरी। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभा भवन में ग्राम कचहरी के प्रखंड अध्यक्षों की बैठक जिला अध्यक्ष जगरनाथ यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। उपस्थित ग्राम कचहरी के प्रखंड अध्यक्षों को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष जगरनाथ यादव ने बताया कि सरकार ग्राम कचहरी का चुनाव तो कराती है लेकिन चुने हुये सदस्य आम जन को कोई लाभ नहीं दे पाते हैं ।
इस कारण पंचायत वासियों के मन में ग्राम कचहरी के प्रति नकारात्मक भाव पैदा होता है। चुनाव के समय ग्रामकचहरी के सदस्य की सिटे या तो खाली रह जाती हैं या निर्विरोध निर्वाचन हो जाता है। अपने विभिन्न मांगों से सरकार को अवगत कराने के लिए बिहार राज्य ग्राम कचहरी सरपंच संघ ने निर्णय लिया है कि अगामी अठाईस जनवरी को ग्राम कचहरी के सदस्य पटना में जाकर सोयी हुयी बिहार सरकार को जगाने का कार्य करेंगे। इसके लिये सभी सरपंच पंचायत अध्यक्षों को अपने अपने प्रखंडों में चौबीस और पच्चीस जनवरी को अपने अपने प्रखंडो में ग्राम कचहरी के सदस्यों की बैठक करानी है और बैठक से जिलाध्यक्ष को अवगत कराना है।
वही मौके पर सरपंच रजिया तबस्सुम,मीना देवी, कन्हैया लाल सहनी,धनंजय यादव,चन्द्रशेखर प्रसाद, नन्दकिशोर राम,हरि किशोर शर्मा सहित रामनगर प्रखंड, योगापट्टी प्रखंड, बगहा और बेतिया प्रखंड के दर्जनों सरपंच लोग उपस्थित थे।