सँजय प्रसाद वाल्मीकिनगर प.चम्पारण।वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के चंपापुर गनौली, संतपुर सोहरिया, लक्ष्मीपुर रमपुरवा व वाल्मीकिनगर पंचायत में बसंत पंचमी के अवसर पर होने वाले मां सरस्वती की पूजा का विसर्जन कर माता की प्रतिमा का गुरुवार को छात्र-छात्राओं ने नम आंखों से गंडक नदी में विसर्जन कर दिया। विसर्जन के लिए थाना क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों एवं गांवों से वाल्मीकिनगर पहुंचे जुलूसों पर प्रशासन की पैनी नजर बनी रही। इस बाबत थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद राय ने बताया कि पुलिस प्रशासन के द्वारा जारी निर्देश के अनुसार भक्तों ने आज गंडक नदी में विसर्जन कर दिया है। कुछ जगह का विसर्जन आज होने वाला है। विसर्जन के समय गश्ती टीम साथ में रखी जा रही है।
