
पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
नरकटियागंज। विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक राजन तिवारी का सब्जी मंडी पहुंचने पर पेंटर मियां जिम्मी सोनी यादव जी अन्य लोगों ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया जहां सब्जी विक्रेताओं और आम लोगों की समस्यायों को विधिवत जानकारी ली। मौके पर ही जिला अधिकारी से फोन कर समस्या से अवगत कराकर निदान करने का आश्वासन लिया।
विधायक राजन तिवारी ने सभी सब्जी मंडी के विक्रेताओं के हर दुकान पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुना समझा और गरीबों पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध खड़ा रहने का आश्वासन दिया। फिर उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को फोन कर जिलाधिकारी से हुई बात को दोहराते हुए अपने स्तर से जांच कर पुनर्वास कराकर ही हटाने का कार्य करने का आश्वासन लिया। विधायक ने कहा यह गरीब व्यक्ति हेलो दिन भर मजदूरी करता है तो शाम की उनके घर चूल्हा जलता है इस पर ध्यान देते हुए किसी घर में जरूरत है या सरकारी जमीन पर सबसे पहले इन लोग का पुनर्वास कारण उसके बाद हटाने का काम करें और सभी सब्जी विक्रेताओं को आश्वासन दिया कि जब तक पुनर्वास नहीं होगा तब तक आप लोगों को हटाया नहीं जाएगा अगर हटाया गया तो मैं आप लोगों के साथ खड़ा हूं।