
प्रेमचन्द्र साह मैनाटांड पश्चिम चंपारण।
मैनाटांड 12 सितंबर। इनरवा थाना अंतर्गत एक महिला जो सड़क के किनारे बेसुद्ध अवस्था में पड़ी थी। जिसकी जानकारी ग्रामीणों को लगी। वहीं ग्रामीण ने 112 पर फोन करके इनरवा पुलिस को सुचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बेसुद्ध अवस्था में पड़ी महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनाटांड ले जया गया। ताकि उस महिला का इलाज ठीक समय पर हो सके। इधर डॉक्टर ने महिला की स्थिति को नाजुक देखते हुए महिला को बेहतर ईलाज के लिए बेतिया रेफेर कर दिया है इधर इनरवा थाना अध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया की ज्योति देवी गांव बहुआरवा थाना इनरवा निवासी को जहर दिया गया था। 112 पुलिस टीम के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैनाटांड में पहुंचाया गया , ज्योति देवी का इलाज ठीक समय पर हो सके । महिला का ईलाज बेतिया जी एम सी एच बेतिया चल रहा है। फिलहाल महिला खतरे से बाहर है। जमदार पटेल, रवि पटेल, तेतरी देवी, ने तिनों मिल कर जहर पिलाकर जान से मारने का प्रयास किया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज़ कर कार्यवाही की जाएगी।