
पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बेतिया।जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में आज कार्यालय प्रकोष्ठ में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम अंतर्गत गठित जिलास्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न हुयी।जिलास्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में गत बैठक की कार्यवाही की संपुष्टि के साथ ही अनुपालन की समीक्षा, अधिनियम एवं नियम के उपबंधों के अनुसार लंबित वादों, अनुसंधानों, अभियोजनों की समीक्षा की गयी। एससी-एसटी अत्याचार निवारण के तहत पीड़ितों एवं उनके आश्रितों के कल्याणार्थ उपलब्ध करायी गयी सेवा सुविधा की भी समीक्षा की गयी।
जिला पदाधिकारी द्वारा एससी-एसटी कांडों का शीघ्र निष्पादन के साथ मुआवजा की लंबित राशि का भी भुगतान कराने की दिशा में कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि पीडित एवं उनके आश्रितों को मुआवजा सहित अन्य लाभों से वंचित नहीं होना पड़े, इसका पूरा ख्याल रखें। नियमानुसार पीड़ित एवं गवाह को यात्रा भता सहित अन्य लाभों से लाभान्वित किया जाय। एससी-एसटी अत्याचार अधिनियम का व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि पीड़ित परिवारों को अधिनियम से संबंधित जानकारी स्पष्ट रूप से दें ताकि उन्हें बेवजह परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।बैठक में लोक अभियोजक द्वारा प्रस्ताव दिया गया कि विशेष ग्राम विकास शिविर में एससी-एसटी समुदाय के लोगों को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की विस्तृत जानकारी से अवगत कराया जा सकता है। इस पर जिलाधिकारी ने जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इस दिशा में अग्रतर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वितीय वर्ष 2024-25 में हत्या के कुल 09 मामलें एवं गैंग रेप के कुल 01 मामले में भुगतान किया गया है। कुल-24 पेंशनरों को भुगतान किया जा रहा है। टीए/डीए के लाभुकों की संख्या-07 है। इसी तरह वितीय वर्ष 2025-26 में अबतक हत्या के कुल-01 मामले में द्वितीय किस्त का भुगतान किया गया है। कुल-36 पेंशनरों का भुगतान किया जा रहा है। टीए/डीए के लाभुकों की संख्या-08 है।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बगहा सुशांत कुमार सरोज, पुलिस अधीक्षक, बेतिया, डॉ0 शौर्य सुमन, अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा गौरव कुमार, नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया लक्ष्मण तिवारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, मो0 असलम अली सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।