पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा 29 नवंबर। नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव निप्पू कुमार पाठक ने शुक्रवार को सनफ्लावर चिल्ड्रेन्स एकेडमी पठखौली बगहा-2 के प्राचार्य आर .के. पाठक से बात कर ठंड से ठिठुरते नन्हें मुन्हे गरीब बच्चों के बीच निःशुल्क स्वेटर बांटने के लिए आग्रह किया। जिसे प्राचार्य ने स्वीकार करते हुए सचिव निप्पू कुमार पाठक की उपस्थिति में लगभग दर्जनों बच्चों के बीच स्वेटर बांटे गए। वही सभी नन्हे मुन्हे बच्चे का स्वेटर पाकर चेहरे खिल उठे।उन्होंने हाथ हिलाकर बाय-बाय कहा।
स्वेटर में बच्चों का चेहरे निखार अनूठा दिखा। तत्पश्चात सचिव निप्पू कुमार पाठक ने प्राचार्य आर.के पाठक से बात की कि आंगनवाड़ी केंद्रों पर भी छोटे- छोटे बच्चे ठंड में ठिठुरते पढ़ने के लिए जा रहे हैं।
अगर संभव हो तो इन बच्चों के बीच भी इन स्वेटरों को बांटा जाए। प्राचार्य ने कहा कि शीघ्र ही इसकी मैं व्यवस्था कर रहा हूं। ताकि उन बच्चों के बीच भी स्वेटर बांटे जाएंगे।सनफ्लावर चिल्ड्रेन्स एकेडमी के प्राचार्य की उदारता के लिए नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव निप्पू कुमार पाठक ने उनका धन्यवाद ज्ञापन किया और कहा कि गरीब बच्चे जो बीपीएल सूची से आते हैं उनका मदद करना भी विद्यालय के लिए का धर्म है। इसके पश्चात दलित बच्चों सूरज कुमार बसफोर और राजू बसफोर को भी निःशुल्क स्वेटर प्रदान किए।