पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा।अनुमंडल अंतर्गत मधुबनी प्रखंड स्थित राजकीय कृत हरदेव प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज मधुबनी के पूर्व प्राचार्य पं०भरत उपाध्याय ने पिपरपाती, मधुबनी के ठाकुर रामाधार सिंह के निवास पर श्रीमद् भागवत महापुराण कथा में भाग लेते हुए कहा कि आज वृंदावन से पधारे विख्यात कथा वाचक नित्यानंद जी महाराज ने तुलसी की महिमा का बखान करते हुए कहा कि –
हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l *राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*
आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है lएकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए। आजके दिन चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके सभी पाप नष्ट हो जाते हैं।
ब्रम्हा जी नारदजी से कहते हैं- वत्स ! जो लोग कार्तिक में भगवान जनार्दन को तुलसी के पत्र और पुष्प अर्पित करते हैं, उनका जन्म भर का किया हुआ सारा पाप नष्ट हो जाता है। जहां तुलसी होती है वहां मृत्यु होने पर जीव भगवान श्री हरि के धाम में जाता है। पार्षद आकर उसे ले जाते हैं। हिंदुओं में किसी का अंत समय आने पर उसके मुख में तुलसी का पत्ता और गंगाजल डाला जाता है ताकि जीव की सद्गति हो जाए।इस अवसर पर विनोद कुमार सिंह, बबलू सिंह ,प्रेम प्रकाश सिंह ,जयप्रकाश सिंह ,सीपू सिंह, दिनेश कुमार गुप्ता सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
