पंचानन सिंह/ संजय प्रसाद वाल्मिकीनगर बगहा पश्चिमी चंपारण।
प्रखंड शिक्षा सह प्रशिक्षण संस्थान वाल्मीकिनगर में सत्र 2022 – 24 का प्रशिक्षण ले रहे डीएलएड के छात्र-छात्राओं ने शनिवार की दोपहर बिहार सरकार द्वारा बीपीएससी परीक्षा अगस्त में कराने के बजाय मार्च में ही कराने के निर्णय को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इसको लेकर छात्र-छात्राओं ने पूरे वाल्मीकिनगर में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के विरुद्ध नारेबाजी की।छात्राओं में अरुण कुमार, अमन कुमार परमेश्वर कुमार एवं राहुल कुमार ने बताया कि बिहार के अपर शिक्षा सचिव के के पाठक द्वारा आश्वासन दिया गया था कि 2022- 24 सत्र में डीएलएड का प्रशिक्षण ले रहे छात्र-छात्राओं के लिए अगस्त महीने में 03 परीक्षा लिया जाएगा। सरकार के द्वारा दिए गए आश्वासन के बावजूद हम लोगों के साथ छलावा किया गया है। जो हम कभी बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं। प्रशिक्षण ले रहे छात्र-छात्राओं ने इसको लेकर स्थानीय विधायक को भी एक लिखित आवेदन दे, सदन में इसे उठाने का मांग किया। उन्होंने कहा कि हमारे सत्र का यह अंतिम पड़ाव है ,और हम पार्ट 3 बीपीएससी परीक्षा देने के पूरे हकदार हैं। सरकार हम लोगों के साथ नाइंसाफी ना करे।