पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा 24 नवंबर।25 बिहार बटालियन एनसीसी मोतिहारी के कर्नल सोरेन कुमार पाण्डेय के निर्देशन में आज एनसीसी दिवस के अवसर पर 10+2 डी एम एकेडमी के एनसीसी कैडेट्स ने साईकिल रैली निकाली। यह रैली विद्यालय के मुख्य द्वार से सुबह में निकली और चंडी स्थान तक गयी। जहां पर कैडेट्स को संबोधित करते हुए एनसीसी आफिसर देवीदत्त मालवीय ने कहा कि समाज मे दहेज एक अभिशाप के रुप में विद्यमान है। भारत एक रीति रिवाजों और परंपराओं का देश है यहां पर बहुत से रीति रिवाज और परंपराएं प्राचीन काल से चली आ रही हैं। जैसे जैसे समय बीतता है वैसे वैसे परंपराएं भी परिवर्तित होती रहती हैं और एक सामाजिक बुराई का रूप ले लेती है I उनमें से ही एक है दहेज प्रथा।
जब लड़की की शादी होती है, तो माता पिता अपनी पुत्री को भेंट के रूप में कुछ ना कुछ जरूर देते हैं और आज यह देने की परंपरा ही एक बुराई और समाज के लिए अभिशाप बन गयी है।दहेज एक सामाजिक बुराई है इसे हम सबको मिलकर के ही दूर कर सकते हैं।युवाओं को इसके दुष्परिणामों के प्रति पूर्ण रूप से जागरूक होना पड़ेगा तथा अपने परिवार व समाज को भी इसके लिए जागरूक करना होगा ।इसके अतिरिक्त हमें हर उस व्यक्ति को सामाजिक स्तर पर बहिष्कृत करना होगा जो दहेज प्रथा का समर्थन करता है ।
इस रैली को सफल बनाने में प्रभारी प्रधानाध्यापक राकेश कुमार यादव के साथ कंपनी सार्जेंट मेजर श्यामू साह, सार्जेंट कृष्णा कुमार, शिवम् कुमार,आजाद कुमार,इरशाद अंसारी, कैडेट्स विवेक कुमार,मानव कुमार, हिमांशु कुमार गुप्ता, कन्हैया कुमार,विशाल तिवारी,चंदन कुमार ,अंशु कुमार, रिशु राज के साथ 62 कैडेट्स ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।