पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
चौतरवा 28 फ़रवरी।
जननायक बैद्यनाथ प्रसाद महतो सेवा समिति द्वारा दिवंगत सांसद सह पूर्व मंत्री स्वर्गीय बैद्यनाथ प्रसाद महतो की पुण्यतिथि पर चौतरवा कॉमन प्लाट में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में मुख्य अतिथि सुनील कुमार सांसद बाल्मीकिनगर व विशिष्ट अतिथि प्रभात रंजन सिंह पूर्व विधायक बगहा रहे। शिविर में तीन सौ मरीजों को मुफ्त चिकित्सिय परामर्श, नेत्र जाँच, बीपी/ सुगर जाँच व दवा वितरण किया गया। वही लगभग दो दर्जन मोतियाबिंद के मरीजों को ऑपरेशन कर उनकी आँखों में मुफ्त लेंस लगाने का कार्य यूबी फाउंडेशन पटना की तरफ से किया जायेगा। इस बीच मरीजों के आने-जाने, रहने व खाने-पीने का इंतजाम भी संस्था की तरफ से किया जायेगा। मौके पर जदयू जिला उपाध्यक्ष राकेश सिंह, जदयू सांसद प्रतिनिधि उमाशंकर पटेल, दयाशंकर सिंह,दिपक सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, हीरालाल ठाकुर, मनोज शाही, जितेंद्र कुशवाहा,बबुआ सिंह, जुगनू आलम, जितेंद्र जयसवाल समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे।