पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।बगहा 21 जुलाई।होमियोपैथी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से दुबई के होटल बुर्ज-अल-अरब में आयोजित वर्ल्ड होम्योपैथिक समिट -2 में होमियो कैंसर सेवा अस्पताल नारायणपुर बगहा 02 के सुप्रसिद्ध होम्योपैथ चिकित्सक डॉ. पदमभानु सिंह को प्राइड ऑफ होम्योपैथिक अवार्ड से नवाजा गया।आपको बता दें कि
वर्ल्ड होम्योपैथिक समिट-2 कार्यक्रम का आयोजन 14 जुलाई को दुबई के विश्व प्रसिद्ध 7 सितारा होटल बुर्ज- अल-अरब में बर्नेट होम्योपैथी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया।इस अवसर पर बतौर अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे,अभिनेता और सांसद रवि किशन,गायक और सांसद मनोज तिवारी,चर्चित कवि कुमार विश्वास, फ़िल्म अभिनेता अनुपम खेर,क्रिकेट जगत के महान सितारे क्रिस गेल,सनथ जयसूर्या और जोंटी रोड्स आदि
जैसे मशहूर हस्तियां मंच पर उपस्थित रहें।इस कार्यक्रम में 25 देश के होम्योपैथिक चिकित्सकों ने भाग लिया।उपस्थित चिकित्सकों ने कैंसर,हार्ट, किडनी,ब्लड शुगर के बढ़ रहे मरीजों को ठीक करन के लिए उचित परामर्श दिया और होम्योपैथी दवा की गुणवत्ता पर भी विस्तार से प्रकाश डाला गया।
विश्व होम्योपैथिक सम्मिट 2024 में बेस्ट कैंसर स्पेशलिस्ट विशेषज्ञ अवॉर्ड से महान क्रिकेटर क्रिस गेल,स्पोर्ट्स एंकर विक्रांत गुप्ता और बर्नेट होम्योपैथिक कंपनी के सीएमडी नितीश दुबे के द्वारा सम्मानित किया गया।वही डॉ. पदमभानु सिंह को यह सम्मान होम्योपैथिक चिकित्सा में उनके अद्वितीय योगदान और उनकी समर्पित सेवाओं के लिए प्रदान किया गया।
इस अवसर पर डॉ० पदमभानु सिंह ने इस सम्मान को होम्योपैथी और होम्योपैथी के जनक डॉ ० हेनीमैन को समर्पित कर देश-विदेश में बगहा का नाम रोशन किया है। डॉ. पदमभानु सिंह ने कहा, “यह सम्मान मेरे लिए बेहद महत्वपूर्ण है और इससे मुझे होम्योपैथी के क्षेत्र में और अधिक मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है।उन्होंने बताया कि भारतीय होमियोपैथी चिकित्सा पद्धति की धमक पूरे विश्व में स्थापित हुआ हैं। जहां अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर हमें पहचान मिली हैं।बगहा होमियोपैथी क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाएगा।आने वाला समय में बगहा को होमियोपैथी सेंटर के नाम से पहचान मिलेगी।वही डॉ० पदमभानु सिंह को सम्मान मिलने के बाद से ही बगहा क्षेत्र में हर्ष का माहौल हैं और उन्हें फोन, मैसेज,सोशल मीडिया के द्वारा लगातार बधाई एवं शुभकामनाएं संदेश मिल रही है। इनके सम्मानित होने से वाल्मीकीनगर सांसद सुनील कुमार,बगहा विधायक राम सिंह, एमएलसी भीष्म साहनी,पूर्व मंत्री राजेश सिंह वरिष्ठ पत्रकार अरविंद नाथ तिवारी, इमराज अजीज, धनजय द्विवेदी, वन विकास भारती के सचिव अरुण कुमार सिंह, अधिवक्ता अरविंद कुमार सिंह, डॉ.भानु प्रताप सिंह, डॉ. हरिओम सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि चिक्तिसा जगत में उन्होंने एक अलग मुकाम हासिल किया है।जो लगातार क्षेत्र को का नाम रोशन कर गौरवान्वित कर रहे है।