
पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा अनुमंडल के प्रखंड बगहा एक अंतर्गत सिंगाड़ी पिपरिया वार्ड नंबर 13 के जुड़वां बहनें रिया कुमारी और गोल्डी कुमारी इन दोनों छात्राओं जिन्होंने पुर्व में मैट्रिक की परीक्षा में अव्वल अंक लाकर अपना लोहा मनवाये थे।जो उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंगाड़ी पिपरिया विधालय से पढ़ाई कर मैट्रिक में रिया 426 और गोल्डी 435 अंक लाकर बेहतरीन प्रदर्शन किया। आज वही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा टेन प्लस टू यानी इंटरमीडिएट की परीक्षा में साइंस मे अपना परचम लहरा रहे हैं।छात्रों की माने छात्रों ने घर व विधालय में स्वयं स्टडी किया जो बेहतर अंक लाकर आज बगहा मे अपना परचम लहरा रहें हैं।आज इनके माता-पिता खुशी इनके मुंह मीठा करा रहे हैं।
इन दोनों छात्राओं के पिता राकेश प्रसाद (शिक्षक) ने कहा कि सच पूछिए तो आज प्रतिभा को सम्मान मिला है।अब आपसभी को आगे इसी तरह मन लगाकर पढ़ाई करना चाहिए और अपने उद्देश्य को पूरा कर अपने माता-पिता को खुशियों का सौगात देना चाहिए।क्योंकि एक माता-पिता और गुरु को अपने बच्चों से बहुत उम्मीदें होती हैं। ज्ञात हो कि रिया कुमारी को आईएससी मे 433 यानि 87% और गोल्डी कुमारी को 425 यानी 85% अंक प्राप्त को हुए।ये दोनों जुड़वां बहनें अपने विधालय से बेहतर करने में सफल हुए हैं। शुभकामना व आशीर्वाद देने के लिए शिक्षकों व आस-पास के लोग काफी उत्साहित दिखे।