निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल को गंडक पार क्षेत्रों में मिल रहा भारी जन-समर्थन

पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।

बगहा 13 मई।वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र में अपने समाजसेवा से ख्याति पा चुके निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल को गहा के गंडक पार के चार प्रखंडों धनहा,भितहा ,मधुबनी और पिपरासी में भारी जन समर्थन देखने को मिल रहा है।इन चारों प्रखंडों में दो दिनों के हुए जनसंपर्क यात्रा में हजारों लोग उनके साथ में रहे, साथ ही सैकड़ों मोटरसाईकिल सवार उनके साथ पूरे क्षेत्र में मोटरसाईकिल पर भी भ्रमण करते रहें।

जिससे एक अद्भुत दृश्य उत्पन्न हो गया,क्योंकि किसी भी प्रत्याशी को अब तक इन क्षेत्रों में इतना भारी जन समर्थन देखने को नहीं मिला है।मतदाताओं की बात अगर मानी जाय, तो इसका एक बड़ा कारण दिनेश अग्रवाल द्वारा पूर्व में किए गए समाजसेवी कार्य हैं। गंडक पार के अधिकांश क्षेत्र बाढ़, आग–लगी और गरीबी से प्रभावित हैं और उन्होंने अपनी संस्था के माध्यम से पूर्व में स्वास्थ्य,शिक्षा,कृषि,रोजगार एवं आपदा काल में राहत कार्यों को लेकर पूरे क्षेत्र के लोगों का सहयोग किया है।यह पहला अवसर था जब किसी संस्था के द्वारा इतने बड़े पैमाने पर गंडक पार के क्षेत्र में लोगों के हित में कार्य किया गया, जबकि पूर्व में स्थिति ऐसी रही है कि चुनाव जीतने के बाद भी अधिकांश उम्मीदवार इन क्षेत्र के लोगों की बदहाली की कोई खोज खबर नहीं लेते हैं।इसलिए दिनेश अग्रवाल के प्रति लोगों में इतना उत्साह देखने को मिल रहा है। और ऐसा लगता है कि इस बार वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र में चुनावी समीकरण बदल सकता है क्योंकि किसी भी निर्दलीय प्रत्याशी को पूरे वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र में इतना बड़ा जनसमर्थन देखने को नहीं मिला था।

Leave a Comment