पंचानन सिंह की रिपोर्ट बगहा पश्चिमी चंपारण।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 9वीं बार मुख्यमंत्री का शपथ लेने और एनडीए में शामिल होने पर बगहा जदयू कार्यकर्ताओं ने हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए खुशी जाहिर की है। बगहा जदयू किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विमलेंदु सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को एनडीए में शामिल होने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा प्रदेश में काफी विकास होगा। उन्होंने कहा कि बिहार में अभी जो नौकरी का बौछार चल रहा है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रयास से हो रहा है। और आगे भी और विकास होगा। इसके लिए कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को बधाई दिया है। साथ ही जदयू कार्यकर्ताओं में काफी खुशी की लहर है।इस दौरान किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मुन्ना सिंह, जिला जदयू के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह, उपाध्यक्ष राकेश सिंह, विनोद कुशवाहा, विजय पांडेय, किसान प्रकोष्ठ के सुनील सिंह, धीरज साहनी, इंदर सेन पांडेय, पप्पू पांडेय सहित तमाम कार्यकर्ताओं ने बधाई दिया है।