
नरेन्द्र पांडेय बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा अनुमंडल के मधुबनी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत पंचायत समिति निधि से तमकुहा पंचायत समिति सदस्य भागमनी देवी के पति रमेश यादव उर्फ उमेश यादव के द्वारा टैंक पीसीसी सह पुलिया का निर्माण कार्य पंचायत समिति निधि से 5 लाख 76 हजार रूपये में कराया गया था।जो सड़क छठ घाट के तालाब के बगल से निकलते हुए छठ घाट एवं ब्रम्ह स्थान पर जाती हैं, काफी जोर के बारिश होने के चलते सड़क के दोनों तरफ पानी लग गया और नवीन मिट्टी भराई होने के चलते मिट्टी में रैन कट हुआ और तालाब के तरफ का दिवाल गिर गया है।मधुबनी प्रखंड प्रमुख विजया सिंह ने कहा की मेरे संज्ञान में आते ही मजदूर को भेज कर ब्रम्ह स्थान और छठ घाट पर जाने योग्य सड़क बनवाया जा रहा और साथ ही मधुबनी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत पंचायत समिति निधि से हो रहे पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा कार्यों को तकनीकी सहायक कर्मियों को शख्त हिदायत दिया गया है कि इस तरह के निर्माण कार्य में अनियमितता दुबारा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।