पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा पुलिस जिला के पटखौली थाना परिसर में अंचलाधिकारी दीपक कुमार की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया।जनता दरबार में थाना के पदाधिकारी की मौजूदगी में मामलों की सुनवाई की गई।इस दौरान परिवादों की सुनवाई कर मामलों का निष्पादन किया गया।अंचलाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि जनता दरबार के माध्यम से मामलों की सुनवाई की गई। जिसमें पटखौली थाना के एक मामले में दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद उनके कागजातों और साक्ष्य के आधार पर जनता दरबार में एक मामला माधव चौधरी बनाम श्यामसुंदर चौधरी,डुमवलिया का निष्पादन किया गया।सीओ ने बताया कि लगातार हमारी कोशिश रहती है कि जनता दरबार के माध्यम से थाने में ही भूमि संबंधित मामलों का निष्पादन हो सके। जिसको लेकर प्रत्येक शनिवार को विभिन्न थानों में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है साथ सीओ ने लोगों से अपील कि है जनता दरबार में साक्ष्य के साथ मौजूद रहेंगे तभी मामलों की सुनवाई होगी। साथ ही उन्होंने बताया कि जनता दरबार के माध्यम से जो भी लंबित मामले हैं जल्द ही साक्ष्य के आधार पर निष्पादन कर दिया जाएगा।