पतिलार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि डॉ अभिषेक मिश्रा ने स्वच्छता अभियान के तहत सभी कर्मियों के बीच सुरक्षा कीट व वर्दी का किया वितरण 

 

पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।

बगहा 22 नवंबर ।अनुमंडल अंतर्गत बगहा एक प्रखंड के पतिलार पंचायत में लोहिया स्वच्छता अभियान बिहार के अंतर्गत कार्यरत पंचायत के सभी कर्मी जिसमें स्वच्छता पर्यवेक्षक वाहन चालक और सफाई कर्मियों को सर्दी के मौसम को देखते हुए उनको वर्दी सुरक्षा किट और सफाई कार्य में प्रयुक्त होने वाले संसाधन का वितरण मुखिया प्रतिनिधि डॉ अभिषेक मिश्रा ने किया।

उन्होंने बताया कि सर्दी के मौसम को देखते हुए पंचायत की सफाई कार्य में लगे हुए हमारे सभी 22 कर्मी जिसमे स्वच्छता पर्यवेक्षक, ई-रिक्शा चालक और सफाई कर्मी को ट्रेक सूट, जूता, गल्ब्स, सेफ्टी जैकेट के साथ फावड़ा, बेलचा कचड़ा उठाने और छटनी करने में प्रयुक्त होने वाले सामग्रियों का वितरण किया गया। डॉ अभिषेक मिश्रा ने बताया कि साफ सफाई की सेवा से बढ़ कर कोई और सेवा नही होता है स्वच्छ वातावरण में स्वस्थ समाज का निर्माण होता है। जिसमे सबसे बड़ी भूमिका हमारे पंचायत में लगे हुए सफाई कर्मियो की है, जो हर एक मौसम में अपनी सेवा देते है बढ़ते हुए सर्दी के मौसम को देखते हुए उनके स्वास्थ्य पर कोई प्रभाव नहीं पड़े उसके लिए जो भी आवश्यक सामग्री थी जिसका वितरण किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी कोलाई देवान,स्वच्छता पर्यवेक्षक गोविंद कुमार, ई रिक्शा चालक राजेश यादव, सफाई कर्मी बसंत कुमार, उदयभान बैठा, रमेश पासवान , धर्मेंद्र राऊत सहित सभी लोग मौजूद थे।

Leave a Comment