पंचानन सिंह की ब्यूरो रिपोर्ट।
बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के पतिलार ग्राम कचहरी में रविवार को सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष सह पतिलार पंचायत के सरपंच लालमती देवी पति जगन्नाथ यादव द्वारा सौहार्दपूर्ण वातावरण में 04 विवादित मामलों का शांतिपूर्ण वातावरण में ऑन द स्पॉट सुनवाई किया गया।
सरपंच प्रतिनिधि जगन्नाथ यादव ने बताया कि ग्राम कचहरी में लगभग 465 मामले प्राप्त है। कुल मामले में निपटारा की संख्या 453 में 106 बैठकें हुई है। वही 12 लंबित वादों की संख्या में जिसमें 04 मामलों की निपटारा ऑन द स्पॉट शांतिपूर्ण माहौल में किया गया।जो ग्राम कचहरी में विदाई विवाद, मोबाइल विवाद,पति- पत्नी और जमीनी विवाद को लेकर फरियादी पहुंचे थे। जो दोनों पक्षों की आपसी सहमति से विवादित मामलों की सुलह समझौता कराया गया। उन्होंने बताया कि ग्राम कचहरी में 465 आवेदन प्राप्त है, जिसमें 453 मामलों की निष्पादन कर दिया गया है। तथा ग्राम कचहरी न्यायपीठ की 106 बैठकें की गई है।जो साथ ही 46 हजार 5 सौ रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई है। इस अवसर पर उप सरपंच बबीता देवी पति रामजतन यादव, न्याय मित्र कुमार अतुल रंजन, ग्राम कचहरी सचिव उमेश दुबे, आप्त सचिव ललन राम ,पंच नूर आलम खां और रामचंद्र साह, रघुवर चौधरी, चिंता देवी के अलावा वादी व प्रतिवादी समेत कई समाजसेवी लोग भी शामिल थे।